हालात

संत कबीर की मजार पर सीएम योगी का टोपी पहनने से इनकार, विपक्ष ने कहा, टोपी पहनने से कोई छोटा नहीं हो जाता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा संत कबीर की मजार पर टोपी पहनने से मना करने पर विपक्ष ने उनकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि टोपी पहनने से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता, यह सिर्फ एक सम्मान की बात होती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया संत कबीर के मजार पर सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में कबीर की मजार पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने टोपी पहने से इनकार कर दिया। दरगाह के अंदर ज्योंहि योगी आदित्यनाथ ने प्रवेश किया तो खादिम ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने खादिम को ऐसा करने से रोक दिया। बता दें कि बुधवार को योगी आदित्यनाथ प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे।

योगी आदित्यनाथ द्वारा टोपी पहनने से मना करने पर विपक्ष ने उनकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी ने और अब योगी आदित्यानथ ने टोपी पहनने से मना किया है। उन्होंने कहा कि टोपी पहनने से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता, यह सिर्फ एक सम्मान की बात होती है।

Published: undefined

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता सुनील साजन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सभी टोपियां एक जैसी लगती हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसे लोग जो पाखंड में फंसे हुए हैं, उन्हें कबीरधाम नहीं जाना चाहिए।

Published: undefined

गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर, 2011 में गुजारत के अहमदाबाद जिले के पीराणा गांव के शाही इमाम ने सद्भावना उपवास के दौरान राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लामिक टोपी पहनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने मंच पर ही टोपी पहनने से मना कर दिया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined