हालात

हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू ने प्राकृतिक आपदा पर आयोजित प्रदर्शनी का किया अवलोकन, लोगों का जागरूक करने का प्रयास

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को इसका अवलोकन करने पहुंचे। अवलोकन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पिछले साल हमने भयंकर आपदा का सामना किया था।"

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू  ians

हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के लिहाज से संवेदनशील राज्यों में से एक रहा है। गत वर्ष भी यहां प्राकृतिक आपदा के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ था। इन्हीं सब स्थितियों को देखते हुए सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक मैदान में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बताया गया है कि कैसे लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचाया जा सकता है। इस प्रदर्शनी के जरिए लोगों को प्राकृतिक आपदा को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को इसका अवलोकन करने पहुंचे। अवलोकन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पिछले साल हमने भयंकर आपदा का सामना किया था। ऐसी आपदा हमने अपने जीवनकाल में कभी नहीं देखी थी, लेकिन जब हमें जनता और सरकार का सहयोग मिला, तो हम इसका चुनौतीपूर्ण ढंग से सामना कर सके थे, ताकि धरातल पर स्थिति को सामान्य बनाया जा सके।”

Published: undefined

उन्होंने कहा, “बीते दिनों कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई थीं। यह क्लाइमेट चेंज के भी कारण हो सकता है। हमने इस संबंध में केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है। केंद्र सरकार से हमने इस संबंध में अध्ययन करने को कहा है, ताकि इसके पीछे की वजह को समझा जा सके, जिससे धरातल पर स्थिति सामान्य हो सके। प्रदेश सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। हमने इस दिशा में 800 करोड़ रुपए की परियोजना भी बनाई है।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “हम एसडीआरएफ टीम को भी मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि भविष्य में जब आपदा आए, तो हमें किसी भी प्रकार की दुश्वारियों का सामना ना करना पड़े और हम इस स्थिति को आसानी से सामान्य बना सकें, क्योंकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा के लिहाज से एक संवेदनशील राज्य है। यहां हमेशा किसी ना किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति में हमें इसका एकजुट होकर इसका सामना करना होगा।”

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया