बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के सवाल पर बचते नजर आ रहे हैं। हालात तो यह कि पत्रकारों के सवालों को अनसुना करने के साथ-साथ अब भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मामला कुछ ऐसे हुआ कि नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ उनके राज्यसभा के नामांकन के लिए गए थे जहां मीडियाकर्मियों ने नीतीश कुमार को देखकर सवालों की झड़ी लगा दी। जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से बिहार में चमकी बुखार में सवाल किया तो भड़क गए।
Published: undefined
पत्रकारों का सवाल सीएम नीतीश कुमार को इतना चुभा कि उन्होंने गुस्से में पत्रकारों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा, “सारी मर्यादा का उल्लंघन आप लोग कर रहे हैं, रिटर्निंग ऑफिसर की पीठ पर खड़े हो रहे हैं, चलिए हटिए यहां से, बाहर निकलिए।”
Published: undefined
इतना ही नहीं उन्होंने मार्शल को बुलाया और देखते ही देखते मीडिया कर्मियों को सदन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Published: undefined
इससे पहले आज ही नीतीश कुमार से चमकी बुखार को लेकर पत्रकारों से सवाल किया था वहां भी बच्चों की मौत पर सवाल पर बिना जवाब दिए निकल गए।
Published: undefined
इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान चमकी बुखार पर चुप्पी साध लिया था। सुशील मोदी ने दो टूक कहा था कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बैंकिंग समितियों के बारे में है। इससे जुड़ा सवाल पूछेंगे तभी जवाब मिलेगा। उन्होंने चमकी बुखार से हो रहे बच्चों की मौत पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से अब तक 140 से अधिक बच्चों को मौत हो चुकी है। विपक्ष और मीडिया के सवालों से बिहार सरकार दबाव में है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अभी तक इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined