गोतस्करी के आरोप में दो साल पहले राजस्थान के अलवर में पहलू खां की भीड़ द्वारा पिटाई और फिर अस्पताल में मौत का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। राजस्थान पुलिस ने मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें पहलू खां और उसके दो बेटों को गोतस्करी का आरेापी बनाया गया है। पुलिस ने पिछली सरकार में हुई जांच के आधार पर चार्जशीट दाखिल किया है।
Published: undefined
इस चार्जशीट के बाद यह मामला एक बार फिर गर्मा गया। मामले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। मुद्दे पर राजनीति तेज होने पर खुद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सामने आए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पिछली सरकार में हुई थी और जांच पूरी होने पर चार्जशीट पेश की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर जांच में कोई गड़बड़ी पाई गई तो फिर से जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “अपराधी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
Published: undefined
पुलिस की चार्जशीट में पहलू खान और उनके बेटों पर राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट एंड रूल्स-1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोप तय किए गए हैं। पहलू खान के बड़े बेटे 25 वर्षीय इरशाद का इस मामले पर कहना है कि गोरक्षकों के हमले में उन्होंने पिता को खो दिया और अब उन्हें ही गो तस्करी का आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि एक अप्रैल, 2017 में अलवर में पहलू खान दो बेटों के साथ एक गाड़ी से मवेशियों को लेकर जा रहे थे, तभी गोरक्षकों की भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान भीड़ ने तीनों की बुरी तरह पिटाई की, जिससे बाद में पहलू खान की अस्पताल में मौत हो गई थी।
Published: undefined
अब राजस्थान पुलिस की चार्जशीट में मरने के बाद भी पहलू खान का नाम शामिल किया गया है। यह चार्जशीट इस साल 29 मई को बहरोर के एडिश्नल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश दाखिल किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार यह चार्जशीट 30 दिसंबर 2018 को तैयार की गई थी, जिसके महज कुछ ही दिन पहले राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined