जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बादल फटने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल फटने की घटना किश्तवाड़ जिले के दचान इलाके में हुई।
Published: undefined
किश्तवाड़ में दचान क्षेत्र के होन्जर गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। उन्होंने कहा, "चार शव बरामद कर लिए गए हैं। भारी बारिश से इलाके में बचाव कार्य में बाधा आ रही है। अभी लापता लोगों की सही संख्या का पता नहीं है, लेकिन खबरों की माने तो संख्या 30 से 40 तक हो सकती है।
पुलिस सूत्रों ने कहा , "पुलिस, सेना और आपदा राहत बल इलाके में पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है।"
Published: undefined
जिला पुलिस किश्तवाड़ ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर जारी किया। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। एसएसपी किश्तवाड़- 9419119202, एडिशनल एसपी किश्तवाड़- 9469181254, डिप्टी एसपी मुख्यालय- 9622640198, एसडीपीओ एथोली- 9858512348, SHOP PS किश्तवाड़- 9149695883, SHO चतरू- 9906253546, SHO एथोली- 9419214272, PCR किश्तवाड़- 9906154100, ERSS 112'
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined