पामेला गोस्वामी कोकीन केस में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। राकेश सिंह बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नजदीकी हैं। पुलिस ने राकेश सिंह को पूर्वी बर्धवान के गलसी से गिरफ्तार किया है। पामेला गोस्वामी ने कोकीन के साथ गिरफ्तार होने पर सार्वजनिक तौर पर राकेश सिंह का नाम लेते हुए कहा था कि राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय का नजदीकी है और ड्रग्स के धंधे में शामिल है।
Published: 23 Feb 2021, 10:22 PM IST
पामेला गोस्वामी के आरोपों के बाद कोलकाता पुलिस ने राकेश सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन राकेश सिंह ने पुलिस को ईमेल के जरिए सूचित किया कि वह दिल्ली में हैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसके बाद पुलिस ने अपने सूत्रों से राकेश सिंह की वर्धमान में उपस्थिति का पता लगाया और उन्हें मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले बीजेपी की प्रदेश कमेटी के सदस्य राकेश सिंह ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है। उन्होंने कहा था कि पामेला गोस्वामी ने पुलिस के कहने पर ऐसा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया था कि वे एक साल से भी अधिक समय से पामेला गोस्वामी के संपर्क में नहीं थे।
Published: 23 Feb 2021, 10:22 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Feb 2021, 10:22 PM IST