हालात

कोलकाता के मोमिनपुर में दो समूहों में झड़प के बाद सांप्रदायिक हिंसा, 30 से अधिक लोग हिरासत में लिए गए

हालात को देखते हुए सोमवार को प्रभावित इलाके में जाने की कोशिश कर रहे पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी सांसद सुकांत मजूमदार को पुलिस दल ने रोक दिया। इस दौरान मजूमदार समेत उनके चार साथियों को हिरासत में ले लिया गया।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मोमिनपुर में रविवार रात दो समुदायों के बीच हुई छिटपुट हिंसा सांप्रदायिक झड़प में बदल गई। रविवार की देर रात शुरू हुई और सोमवार सुबह तक जारी रही झड़पों को रोकने के लिए भारी पुलिस दल तैनात किया गया है। झड़प के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Published: undefined

स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया है कि दो समूहों के बीच पहले बहस हुई और फिर झड़प शुरू हो गई। मोमिनपुर और उससे सटे मयूरभंज रोड के कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और उस प्रक्रिया में एक पुलिस उपायुक्त सहित कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

Published: undefined

इसके बाद लोगों के एक समूह ने स्थानीय एकबलपुर थाने के सामने धरना भी दिया। हालात को देखते हुए सोमवार को प्रभावित इलाके में जाने की कोशिश कर रहे पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी सांसद सुकांत मजूमदार को पुलिस दल ने रोक दिया। इस दौरान मजूमदार समेत उनके चार साथियों को हिरासत में ले लिया गया।

Published: undefined

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने सुकांता मजूमदार को हिरासत में लेने और अशांत क्षेत्र में पहुंचने के उनके लोकतांत्रिक अधिकार से इनकार करने वाली शहर की पुलिस की भी आलोचना की। अधिकारी ने कहा कि जितना हो सके कोशिश करें। लेकिन आप बीजेपी को नहीं रोक पाएंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया