10 मई की रात महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पानी के झगड़े को लेकर दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी। हिंसक झड़प में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। पानी को लेकर उठे विवाद के बाद एक गुट के लोगों ने कई जगह पर आगजनी और तोड़फोड़ की। जिसके बाद दूसरे गुट के लोग भी सड़कों पर उतर गए और उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया। पथराव और हिंसक हमले में करीब 15 पुलिसकर्मियों सहित करीब 50 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा करीब 50 गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है।
Published: 12 May 2018, 11:27 AM IST
खबरों के मुताबिक, औरंगाबाद जिले में दो समुदायों के बीच नल के कनेक्शन को तोड़ने के मुद्दे के लेकर विवाद शुरू हो गया था। इस विवाद के कुछ देर बाद ही जिले में तनाव बन गया जिसके बाद दो समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। हिंसक झड़प के बाद सबसे पहले हिंसा औरंगाबाद के गांधीनगर इलाके में शुरू हुआ फिर मोती कारंजा, राजाबाजार, शाहगंज, चेलीपुरा और अंगूरीबाग इलाके में फैल गया।
Published: 12 May 2018, 11:27 AM IST
पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले छोड़े। लेकिन हालात में सुधार नहीं होने के कारण पुलिस ने प्लास्टिक बुलेट भी चलाए। इसके अलावा औरंगाबाद में धारा 144 लगाई दी गई है। फिलहाल अभी तनाव बना हुआ है। वहीं पुलिस ने लोगों से शांत बनाकर रखने की अपील की है।
Published: 12 May 2018, 11:27 AM IST
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर औरंगाबाद हिंसा की जांच की मांग की है, उन्होंने ट्वीट में हिंसा भड़काने में रच्चू पहलवान नाम के शख्स की भूमिका की जांच की मांग की है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने का अपील की है।
Published: 12 May 2018, 11:27 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 May 2018, 11:27 AM IST