झारखंड के धनबाद के मैथन में गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के समक्ष प्रदर्शन कर रहे स्थानीय दुकानदारों और सीआईएसएफ के बीच जमकर संघर्ष हो गया। खबर है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की तो सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानदार और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
Published: undefined
दरअसल, डीवीसी की ओर से इलाके में कई दुकानदारों को दुकानें खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इसके विरोध में दुकानदार पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में डीवीसी प्रशासनिक भवन का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान दुकानदार और प्रदर्शनकारी डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नोटिस वापस लेने की मांग कर रहे थे।
Published: undefined
अरूप चटर्जी का कहना है कि सीआईएसएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को जबरन रोकने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में 12 से अधिक कार्यकर्ता और दुकानदार घायल हो गए। उनका इलाज डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
Published: undefined
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि तीन महीने से हम लोग बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन, डीवीसी प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हुई है। लाठीचार्ज और पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जब तक हमें न्याय नहीं मिलता प्रदर्शन जारी रहेगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined