सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन कानून को संवैधानिक करार देने के लिए एक याचिका दायर की गई। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कड़ी टिप्पणी की। चीफ जस्टिस ने कहा कि फिलहाल देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है, ऐसे में इस तरह की याचिकाएं दाखिल करने से कोई फायदा नहीं होगा।
Published: undefined
चीफ जस्टिस ने कहा कि देश अभी मुश्किल दौर से गुजर रहा है ऐसे में इस समय सभी का लक्ष्य शांति स्थापित करना होना चाहिए। इस तरह की याचिकाओं से कोई मदद नहीं मिलेगी। इस दौरान सीजेआई ने कहा, “सीएए के खिलाफ जो याचिकाएं दाखिल की गई हैं, उनकी सुनवाई तभी शुरू होगी जब हिंसा पूरी तरह से रुक जाएगी।”
Published: undefined
याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि हम कैसे घोषित कर सकते हैं कि संसद द्वारा अधिनियम संवैधानिक है? हमेशा संवैधानिकता का अनुमान ही लगाया जा सकता है।
Published: undefined
बता दें कि वकील विनीत ढांडा ने सीएए को संवैधानिक घोषित करने की याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने की।
गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ दिल्ली समेत कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं कई राज्यों ने नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से इनकार का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल, केरल जैसे राज्यों की सरकार ने स्पष्ट कह दिया है कि वह अपने राज्य में इस कानून को लागू नहीं करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined