नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है, देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता और अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने CAA को लेकर सरकार की मुश्किल बढ़ाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इससे सत्ता का दुरुपयोग बढ़ेगा। साथ ही कहा कि इस तरह के कानून बनाने से पहले काफी चर्चा होनी चाहिए फिर उसे अमल में लाना चाहिए न कि जल्दी में किसी तरह से संसद में इसे लाकर कानून बनाना चाहिए।
Published: 04 Jan 2020, 3:30 PM IST
अभिजीत बनर्जी ने धर्म के आधार पर नागरिकता देने का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा की धर्म ही नहीं कई मायनों में ये कानून गलत है। अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना था कि जो लोग बॉर्डर के पास रहते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी। इतना ही नहीं वहां तैनात अफसर इसका फायदा उठाएंगे और नागरिकों से पैसा ऐंठा जाएगा।
Published: 04 Jan 2020, 3:30 PM IST
इससे पहले नागरिकता कानून का पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने भी विरोध करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला था। मेनन ने शुक्रवार को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस कदम से भारत ने खुद को दुनिया में अलग-थलग कर लिया है और देश और विदेश में इसके विरुद्ध आवाज उठाने वालों की सूची काफी लंबी है।
Published: 04 Jan 2020, 3:30 PM IST
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके मेनन ने कहा, ‘इस कदम से भारत ने दुनिया में खुद को अलग-थलग कर लिया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी इसके आलोचकों की सूची लंबी है। पिछले कुछ महीने में भारत के प्रति नजरिया बदला है। यहां तक कि हमारे मित्र भी हैरान हैं।’
Published: 04 Jan 2020, 3:30 PM IST
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘हाल के दिनों में हमने जो हासिल किया वह हमारी (भारत की) मौलिक छवि को पाकिस्तान से जोड़ता है, जो एक असहिष्णु देश है।’ उन्होंने कहा कि दुनिया पहले क्या सोचती थी इसके बजाय हमारे लिए वह अधिक मायने रखता है कि अब क्या सोचती है। उन्होंने कहा कि भागीदारी नहीं करना या अकेले जाना कोई विकल्प नहीं है।
सुरक्षा और विदेश मामलों के विशेषज्ञ मेनन ने आगे कहा, ‘लेकिन ऐसा लगता है कि इस तरह के (सीएए जैसे) कदम से हम खुद को दुनिया से काटने और अलग-थलग करने की ठान चुके हैं।’
Published: 04 Jan 2020, 3:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jan 2020, 3:30 PM IST