हालात

देश में 7 महीने बाद आज से खुल रहे हैं सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल, इन जगहों पर जाने से पहले जान लें ये नियम

टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सिनेमा हॉल में एंट्री और एग्जिट गेट, लॉबी को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई की जाएगी। सिनेमा हॉल प्रबंधन की यह जिम्मेदारी होगी कि वो सभी दर्शकों को सैनिटाइजर मुहैया कराए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में करीब 7 महीने के इंतजार के बाद अनलॉक 5 की गाइडलाइन के तहत आज से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क खुल रहे हैं। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के संचालन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक विस्तृत गाइडलाइंडस जारी की गई है। गाइडलाइंस के मुताबिक, सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी। हॉल की पूरी क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शक ही अंदर आ सकेंगे। सिनेमा हॉल में जाने वाले लोगों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा। अंदर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था जरूरी है और एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा। जिन सीटों पर दर्शकों को नहीं बैठना है उस पर क्रॉस मार्क लगा रहेगा। सिनेमा हॉल के अंदर जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है। मूवी देखने के दौरान खाने और पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

Published: undefined

टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सिनेमा हॉल में एंट्री और एग्जिट गेट, लॉबी को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई की जाएगी। सिनेमा हॉल प्रबंधन की यह जिम्मेदारी होगी कि वो सभी दर्शकों को सैनिटाइजर मुहैया कराए।

देश के 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आज से सिल्वर स्क्रीन पर भी फिल्में दिखनी शुरू हो जाएंगी। पीवीआर सिनेमा के मुताबिक, आज सेउसके 487 स्क्रीन पर फिल्में दिखनी शुरू हो जाएंगी।

सिनेमाघर संचालन को लेकर ये हैं दिशा-निर्देशों:

  • दर्शकों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।
  • फिल्म देखते समय खाने-पीने की वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  • सिनेमाघरों में दर्शकों को एक-एक सीट छोड़कर बैठाने का इंतजाम करना होगा।
  • जिन सीटों को मोड़ा नहीं जा सकता है, उनके ऊपर क्रॉस का निशाना लगाना होगा।
  • फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी।
  • दर्शकों की सुविधा के मुताबिक, एसी की तकनीकी प्रणाली में बदलाव करना होगा। प्रवेश-निकासद्वार, सीट और लॉबी को समय-समय पर साफ करना होगा।
  • सिनेमा हॉल को प्रत्येक शो के बाद साफ करना होगा।
  • सिनेमा हॉल में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहन कर रहना होगा और दर्शकों को सैनिटाइजर देना होगा।

Published: undefined

वहीं, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क भीआज से खुल रहे हैं। खेल मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, एक ओलंपिक साइज पूल में एक बार में 20 तैराक ही ट्रेनिंग ले सकते हैं। हालांकि तैराकों को इस बात का प्रमाण देना पड़ेगा कि वे स्वस्थ हैं। इसके अलावा उन्हें कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

मनोरंजन पार्क भी आज से खुल रहे हैं। पार्कों में ऐसी सतहों जिन्हें बार-बार छुआ जाता है, खाली स्थान को रोजाना पार्क खुलने से पहले और बंद होने के बाद साफ किया जाएगा। गाइडलाइंस के अनुसार, पार्क प्रबंधन को पर्याप्त सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती करनी होगी ताकि पार्क में भीड़ को काबू किया जा सके। भीड़ को ध्यान में रखकर ही टिकट जारी होंगे। साथ ही पार्क प्रबंधन ऑनलाइन टिकटों को बढ़ावा देगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined