हालात

बिहार के नाम चिराग का खुला पत्र: जेडीयू को एक भी वोट दिया तो आपके बच्चे होंगे पलायन को मजबूर

चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पीछे जैसे हाथ धोकर पड़ गए हैं। उन्होंने बिहार के नाम एक खुला पत्र लिखकर कहा है कि जेडीयू को एक भी वोट दिया तो आपके बच्चे पलायन को मजबूर हो जाएंगे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

एनडीए से आधा-अधूरा नाता तोड़ने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को बिहार के लोगों को एक खुला पत्र लिखा है। पत्र में किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानने का दावा किया गया है। पत्र में जेडीयू उम्मीदवारों को वोट नहीं देने की अपील भी की गई है। पत्र में कहा गया है कि जेडीयू उम्मीदवार को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा।

चिराग ने अपने पत्र में 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की सोच नहीं मिटने दूंगा की बात करते हुए लिखा, "पापा का अंश हूं, कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की सोच को मिटने दूंगा।"

Published: undefined

उन्होंने पत्र में एनडीए से बाहर निकलने के अपने फैसले को सही बाते हुए लिखा कि यह फैसला बिहार पर राज करने के लिए नहीं, बल्कि नाज करने के लिए लिया गया है। उन्होंने आगे लिखा, "पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना, अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा, तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आएंगे। पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लम्बा सफर तय करना है अभी और अनुभव लेना है।"

चिराग ने लिखा है कि, "बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है। 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न है, क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है।"

Published: undefined

उन्होंने पत्र के माध्यम से ही एक बार फिर जेडीयू पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए लिखा, "जेडीयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा।" उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एलजेपी की राह आसान नहीं है, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। पत्र के अंत में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटने और लोजपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined