लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज़ कर दिए हैं। एक दिन पहले ही एनडीए गठबंधन में नए समीकरण गढ़कर जेडीयू के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान करने के बाद चिराग पासवान ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, "हमें आज के मौजूदा मुख्यमंत्री से उम्मीदें बहुत थी। अगर आप उनका कार्यकाल देखें तो मुझे नहीं लगता कि जितनी उम्मीदें एक बिहारी होने के नाते और बिहार की जनता को उनसे थीं वो उनपर खरा उतर पाए हैं। अगर आप मूलभूत जरूरतों की बात करते हैं तो आज भी वो धरातल पर उतरती नहीं दिखती।
Published: undefined
गठबंधन से अलग होकर बीजेपी का साथ देने और जेडीयू का विरोध करने के बारे में चिराग पासवान ने कहा कि, "किसी न किसी को तो रिस्क लेना ही होगा। अगर आप अपने कंफर्ट ज़ोन में रहेंगे तो पिछले 30 साल हमने कंफर्ट ज़ोन में ही बिता दिए। सिर्फ समीकरण को बिठाने में, सोशल इंजीनियरिंग करने में पिछले 30 साल निकल गए। अगर बिहार को नंबर वन बनाना है तो रिस्क लेना होगा।"
Published: undefined
चिराग पासवान ने बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की वकालत की। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार दोनों में बीजेपी की सरकार होगी तभी पीएम मोदी की वह सोच साकार होगी जिसमें उन्होंने डबल इंजन विकास की बात कही थी। उन्होंने कहा, "मेरा पूरा विश्वास पीएम मोदी पर है। जिस सोच के साथ उन्होंने कहा था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी। सही मायनों में जब केंद्र की तर्ज़ पर बीजेपी जिस प्रकार नेतृत्व कर रही है, अगर बिहार में भी बीजेपी उसी तरह हमारे प्रदेश का नेतृत्व करे, तो PM की सोच को धरातल पर उतारा जा सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined