बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों बौद्ध धर्मावलंबियों के तीर्थस्थल बोध गया के प्रवास पर हैं। इस दौरान धर्म गुरु की कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गुरुवार को बिहार पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लियाहै। इससे पहले चीनी महिला के बोध गया में रहने और धर्म गुरु की जासूसी करने की आशंका को लेकर महिला का स्केच जारी किया था। पुलिस को चीनी महिला के स्पाई होने का शक है।
Published: undefined
जांच एजेंसियों द्वारा स्केच जारी होने के बाद बोध गया की सुरक्षा और बढ़ा दी गई थी। गया पुलिस ने संदिग्ध महिला को खोज निकाला है। गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने गुरुवार की शाम इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह इनपुट मिला था कि यहां चीन की एक महिला रह रही है।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक, बोधगया पुलिस ने उस संदिग्ध चीनी जासूस महिला को बोधगया के कालचक्र मैदान के समीप से गिरफ्तार किया है। उसी जगह पर दलाई लामा हर रोज प्रवचन देने आते हैं। बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम सॉन्ग शियाओलन है। पुलिस ने बताया कि महिला से पूछताछ हो रही है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि दलाई लामा पिछले कई दिनों से बिहार के बोध गया में प्रवास पर हैं। बौद्ध धर्मगुरु का स्थानीय कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से तीन दिवसीय टीचिंग (प्रवचन) कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश और विदेश से धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर लोगों का बोध गया पहुंचने का सिलसिला जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined