चीन के वुहान में जानवरों के जिस बाजार से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला था उसे फिर से खोल दिया गया है। बाजार में जीवित जंतुओं को बेचने वाले लोग वापस अपनी दुकानें लगाने लगे हैं। जिस बाजार से कोरोना वायरस फैलने की बात कही जाती है, उसका नाम है द हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट कहा जाता है।
Published: 29 May 2020, 11:57 AM IST
इसी बाजार से कोरोना वायरस के फैलने की बात सबसे पहले सामने आई थी। इसके 1 जनवरी को इस बाजार को बंद कर दिया गया था। बाजार में उन सभी जानवरों का मांस मिलता है जिसे इंसान खा सकता हो या उसे खाने की इच्छा रखता हो। वुहान के जानवर बाजार में करीब 112 प्रकार के जीवित जीव-जंतुओं का मांस और इसके अंग बिकते हैं। इसके अलावा मरे हुए जानवर अलग से बिकते हैं।
Published: 29 May 2020, 11:57 AM IST
हालांकि चीन की सरकार ने थोड़ा बदलाव करते हुए बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। अब हुआनान सीफूड मार्केट उत्तरी हानकोउ सीफूड मार्केट के साथ लग रहा है। नई जगह पर बाजार लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वे कुछ दिनों बाद वापस अपनी पुरानी जगह पर बाजार लगा पाएंगे।
Published: 29 May 2020, 11:57 AM IST
बता दें कि चीन के वुहान से कोरोना वायरस फैलने के बाद पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में आने से अब तक 59 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। शुक्रवार सुबह तक दुनियाभर में 59 लाख 5 हजार 292 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस वायरस के कारण 3 लाख 62 हजार 23 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 लाख 79 हजार 678 मरीज स्वस्थ होने का बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
Published: 29 May 2020, 11:57 AM IST
कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका में देखने को मिल रहा है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान 1300 लोगों ने जान गंवाई है। इसी के साथ यहां महामारी से मरने वालों की संख्या 1 लाख 3 हजार 330 हो गई है और 4 लाख 98 हजार 725 मरीज ठीक हुए हैं। अमेरिका में अब तक कुल 17 लाख 68 हजार 461 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: एशिया में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित, दुनिया भर में 9वें पायदान पर, हालात चिंताजनक
Published: 29 May 2020, 11:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 29 May 2020, 11:57 AM IST