केंद्र की मोदी सरकार भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ से चाहे लाख इनकार करे, लेकिन हकीकत यह है कि चीन से लगी भारतीय सीमाओं में आज भी चीनी सैनिकों की घुसपैठ जारी है। खबरों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड के बाराहोती में 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को घुसपैठ की थी और 4 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस गए थे। इस दौरान चीन की सेना पीएलए के सैनिक और कुछ नागरिक बाराहोती की रिमखिम पोस्ट के नजदीक देखे गए थे।
खबरों में कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक करीब 4 किलोमीटर तक भारतीय सीमा के अंदर घुस आए थे। आईटीबीपी के कड़े विरोध के बाद चीन के सैनिक और उनके नागरिक वापस अपनी सीमा में चले गए।
Published: undefined
इससे पहले डोकलाम में काफी दिनों तक भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच विवाद देखने को मिला था। डोकलाम में करीब 72 दिनों तक भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार ने इस विवाद को सुलझा लेने का दावा किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined