प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की कोशिश को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मुमकिन नहीं है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए कानून में संशोधन की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि एक साथ 11 राज्यों में चुनाव कराना संभव है। उन्होंने कहा कि यह भी तभी मुमकिन हो पाएगा जब सभी पार्टियां इसके लिए राजी होंगी।
Published: 14 Aug 2018, 3:58 PM IST
जहां मुख्य चुनाव आयुक्त ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को खारिज कर दिया है। वहीं बीजेपी की एनडीए में सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी इसे खारिज कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संभव नहीं है। लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ नहीं कराया जा सकता है। यह सिर्फ वैचारिक रूप से ठीक लगता है।”
Published: 14 Aug 2018, 3:58 PM IST
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर विधि आयोग को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा था, “देश में लगातार होने वाले चुनावों से राष्ट्र के संसाधनों पर इसका असर पड़ता है। जब भी देश के किसी हिस्से में चुनाव होता है, वहां आचार संहिता लग जाता है, जिससे विकास कार्य और नितिगत फैसले रुक जाते हैं, इसका सीधा असर विकास और विकास से जुड़े कार्यों पर पड़ता है।”
Published: 14 Aug 2018, 3:58 PM IST
खबरों के मुताबिक सरकार अगले साल देश के 11 राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी में है। इसके लिए अभी से ही तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। खबर ये भी है कि बीजेपी के इस रुख के बाद इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों को विलंबित किया जा सकता है। इतना ही नहीं 2019 में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उन राज्यों में भी एक ही साथ चुनाव कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक किसी ने औपचारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।
Published: 14 Aug 2018, 3:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Aug 2018, 3:58 PM IST