छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हलचलों के बीच आज कांकेर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 5 साल पहले के छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि जब बीजेपी का राज था तो यहां हिंसा का राज था और लोग यहां आने तक से डरते थे। राज्य में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर बिहार की तरह जातीय जनगणना कराई जाएगी।
Published: undefined
कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय और पंचायती राज सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की नीतियों को देश और समाज विरोधी बताया। साथ ही कहा कि निर्दोष आदिवासियों को जेल में डाल दिया जाता था और हर तरफ हिंसा, भय और उत्पीड़न का राज था। कांग्रेस की सरकार ने खूब परिश्रम करके पांच साल के अंदर आपको उस हिंसा के जाल से बाहर निकाला है।
प्रियंका ने कहा कि आदिवासियों का भूपेश बघेल की सरकार पर इसलिए भरोसा है क्योंकि उन्होंने आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया है। कांग्रेस की सरकार आपकी मजबूती के लिए फैसला लेती है और इसीलिए छत्तीसगढ़ की चर्चा पूरे देश में है और हर किसी की नजर इस तरफ है क्योंकि यहां तेजी से विकास हो रहा है और आपका मान-सम्मान देश-दुनिया में बढ़ा है। यहां हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, किसान खुश हैं। दूसरे राज्यों का किसान परेशान है, दुखी है।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने राज्य के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस की राज्य में फिर से सरकार बनने पर बिहार की तरह यहां भी जातीय जनगणना कराई जाएगी। बीजेपी जनता के हित की बात करने पर मौन हो जाती है। बिहार के आंकड़े बताते हैं कि 84 फीसदी आबादी पिछड़ा, जनजातीय और जनजाति वर्ग की है। सवाल है कि क्या बड़े पदों पर 84 प्रतिशत लोग हैं। बीजेपी सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने पर अपना जोर लगाती है।
उन्होंने बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां पंचायत के वित्तीय अधिकार कम किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस की सरकार है, हर वर्ग की मजबूती के लिए काम कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी की सरकार ने इसके उलट किया है। देश के प्रधानमंत्री ने देश की सारी संपत्ति अपने मित्र अरबपति को दे दिया, लाखों-करोड़ों रुपए के उनके कर्ज माफ कर दिए, जब किसानों के कर्ज माफ करने की बात होती है तो कहते हैं कि पैसा नहीं है।
Published: undefined
प्रियंका ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने कर्ज माफ करने का काम 24 घंटे में किया, और उन्होंने क्या किया? प्रधानमंत्री अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदते हैं, 8000 करोड रुपए का एक हवाई जहाज, 20 हजार करोड़ की नई संसद बना दी। जबकि, एक अच्छा खासा संसद हमारे देश में था। 27 हजार करोड़ का यशोभूमि हॉल बनाते हैं और जब कर्मचारियों की बात होती है, पेंशन की बात होती है तो कहते हैं पैसा नहीं है।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अपनी आन-बान, शान बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी इमारत को बनाने के लिए पैसा है अपने उद्योगपति दोस्तों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है, देश की संपत्ति को अपने उद्योगपति दोस्तों को सौंप सकते हैं, मगर पेंशन नहीं दे सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ की सरकार पुरानी पेंशन दे रही है क्योंकि जब नियत सही होती है तो जनता के लिए अच्छा होता है वह सरकार करती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined