कोरोना महामारी के बीच राज्य के गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, ताकि संकट के इस दौर में उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को जुलाई से नवंबर तक चावल मुफ्त वितरण की घोषणा की है।
Published: 08 Jun 2021, 7:13 PM IST
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा किया है कि राशन कार्ड धारकों को राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएम गरीब कल्याण योजना के बराबर चावल की अतिरिक्त मात्रा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से 67,90,987 राशन कार्डधारी लगभग 2,51,46,424 लाभार्थियों को फायदा होगा।
Published: 08 Jun 2021, 7:13 PM IST
छत्तीसगढ़ सरकार ने मई और जून के महीनों में भी पीडीएस के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त चावल वितरित किया था। मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा के अनुसार बीपीएल परिवारों को अब इस वर्ष जुलाई माह से नवंबर माह तक नि:शुल्क चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
Published: 08 Jun 2021, 7:13 PM IST
इस निर्णय से 'अंत्योदय', 'प्राथमिकता','अन्नपूर्णा', 'निराश', विकलांग श्रेणियों के राशन कार्ड धारकों को बहुत लाभ होगा। इसके अलावा, राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी लाभार्थियों को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बराबर मात्रा में चावल उपलब्ध कराया जाएगा।
Published: 08 Jun 2021, 7:13 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Jun 2021, 7:13 PM IST