हालात

छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल गांधी बोले- 'जब इस्तेमाल करें मताधिकार, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कांग्रेस की भरोसे की सरकार'

राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है। छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू हुआ। इस बीच राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।

कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी:

✅किसानों का कर्ज़ माफ

✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी

✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष

✅धान पर ₹3,200 MSP

✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा

✅तेंदूपत्ता के लिए ₹4000/वर्ष बोनस

✅200 यूनिट बिजली फ्री

✅गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी

✅KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

✅₹10 लाख तक मुफ्त इलाज

✅17.5 लाख परिवारों को आवास

✅जातिगत जनगणना

हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं!

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उद्धव की शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे

  • ,
  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हुई 11वीं गिरफ्तारी, सरगना और शूटर के बीच अहम भूमिका निभाने वाला पकड़ा गया

  • ,
  • दुनियाः रूस में पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता और सूडान में मस्जिद पर हवाई हमले में 31 की मौत

  • ,
  • अभी भारत में ही रहेंगी तसलीमा नसरीन, बोलीं- सुबह गृहमंत्री को ट्वीट किया और शाम को परमिट मिल गया

  • ,
  • महाराष्ट्र: MVA में तय हो गया सीट बंटवारा, तीनों दल 85-85 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, बाकी सीटें सहयोगियों के लिए