हालात

छत्तीसगढ़ चुनाव: बिलासपुर में आज जेपी नड्डा की रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

30 जून यानी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर आ रहे हैं। यहां बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अभी हाल ही में 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ में दौरे अब बढ़ने लगे है। अभी हाल ही में 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था। अब 30 जून यानी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर आ रहे हैं। यहां बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Published: undefined

बता दें कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर ही है. यहां पर कुल 24 विधानसभा सीटें आती है। जिसमें 13 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, तो वहीं 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। 2 बीएसपी और 2 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कब्जे में है। लेकिन एक सीट से पार्टी ने एक विधायक को निष्कासित कर दिया है। यानी अब केवल एक सीट ही JCCJ के पास है।

Published: undefined

इससे पहले रविवार को राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आये थे। यहां प्रेसवार्ता कर उन्होंने छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा किए गये कार्यों को जनता के सामने रखा। विवेक तनखा ने कहा था कि कांग्रेस फिर से छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी। देश में कांग्रेस के रूप में एक नए युग की शुरुआत होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined