हालात

गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के किसानों को सीएम बघेल का बड़ा तोहफा, 15 लाख किसानों का सिंचाई कर माफ

छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से किसानों को राहत देने को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया गया था। कार्जमाफी के अलावा राज्य सरकार किसानों को राहत देने के लिए अब तक कई फैसले ले चुकी है।

फोटो: @ChhattisgarhCMO
फोटो: @ChhattisgarhCMO छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के किसानों लिए एक और खुशखबरी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। रायपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि उनकी सरकार ने अक्टूबर 2018 तक का सिंचाई कर माफ करने का फैसला लिया है। किसानों का यह सिंचाई कर 207 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के 15 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा।

Published: 26 Jan 2019, 1:32 PM IST

छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से किसानों को राहत देने को लेकर फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया गया था। कार्जमाफी के अलावा राज्य सरकार किसानों को राहत देने के लिए अब तक कई फैसले ले चुकी है।

किसानों को राहत देने के लिए अब तक ये फैसले लिए जा चुके हैं:

  • किसानों की कर्जमाफी का ऐलान
  • धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये
  • धान का एक-एक दाने की खरीदी का ऐलान
  • किसानों की अधिग्रहित जमीन को लौटाया गया
  • रबी फसल के लिए पानी उपलब्ध कराने का ऐलान
  • अब गणतंत्र दिसव पर अक्टूबर 2018 तक की सिंचाई कर माफी का ऐलान

Published: 26 Jan 2019, 1:32 PM IST

विधासभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि अगर राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहले उनका कर्ज माफ किया जाएगा। राज्य में सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी हुई थी। इसके अलावा भी उन्होंने कहा था कि राज्य के किसानों की जो भी परेशानियों होंगी उसे दूर किया जाएगा। राहुल गांधी के वादे के मुताबिक, राज्य की सरकार लगातार किसानों को राहत देने के लिए फैसले ले रही है।

Published: 26 Jan 2019, 1:32 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Jan 2019, 1:32 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया