हालात

छत्तीसगढ़: शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज, जानें उनका नाम

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ संगठनों और आईआईटी प्रबंधन द्वारा कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई में अपने शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को हुए इस शो में छात्र, उनके माता-पिता और संस्थान के प्राध्यापक और अधिकारी मौजूद थे।

Published: undefined

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ संगठनों और आईआईटी प्रबंधन द्वारा कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ शिकायत करने के बाद सोमवार को जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

आईआईटी भिलाई में छात्र परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान राठी की प्रस्तुति की क्लिप सोशल मीडिया पर आई है, जिसमें उन्हें अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है।

Published: undefined

आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने बताया कि अपने शो के दौरान जब राठी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू किया तब प्रबंधन ने उन्हें रोका और मंच से नीचे उतरने को कहा।

प्रकाश ने बताया कि संस्थान के वार्षिक उत्सव के दौरान स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन पहले भी किया जाता रहा है, लेकिन कलाकारों ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा, ''जब राठी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया तो हम हैरान रह गए।'' प्रकाश ने बताया कि अब प्रबंधन ने फैसला किया है कि संस्थान में कभी भी स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने राठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined