हिन्दू योद्धा छत्रपति शिवाजी की 392वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने उन्हें नमन कर कहा कि अहंकार और अन्याय के सामने निडरता ही सबसे प्रभावशाली हथियार बताया है। राहुल गांधी ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर कहा, "वीर, पराक्रमी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें सादर नमन। अहंकार और अन्याय के सामने निडरता ही सबसे प्रभावशाली हथियार है।"
Published: undefined
वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, "मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है। जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आती थी तो वह समझौता नहीं करते थे। हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा, "धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्र के प्रेरणा पुरुष हैं। उन्होंने धर्म, राष्ट्रीयता, न्याय और जनकल्याण के स्तम्भों पर सुशासन की स्थापना कर भारतीय वसुंधरा को गौरवांवित किया। शिव-जयंती पर अद्भुत शौर्य और देशभक्ति की अद्वितीय प्रतिमूर्ति के चरणों में वंदन करता हूं।"
Published: undefined
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में इस अवसर पर एक उत्सव का आयोजन भी किया गया।
गौरतलब है कि आज ही के दिन, 1630 में देश के महान शासकों में से एक और मुगलों की जड़ें हिला देने वाले महान हिन्दू योद्धा छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined