चारधाम यात्रा में भारी भीड़ के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड ऋषिकेश पहुंचे श्रद्धालू परेशान हैं। भीड़ की वजह से यहां यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी ने बताया, "यहां ऋषिकेश बस टर्मिनल पर रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है, अभी स्लॉट खाली नहीं हैं, इसलिए रजिस्ट्रेशन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।"
Published: undefined
डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा सबको जानकारी दी जाएगी। साथ ही यहां से बस की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए आज पुलिस, आरटीओ विभाग और इससे जुड़े अन्य समितियों के साथ बैठक की है।
Published: undefined
इससे पहले शनिवार को रूद्रप्रयाग में भी ऐसा देखने को मिला था। सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने कहा था, केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पुलिस और ITBP के द्वारा श्रद्धालुओं को आज सुबह 10 बजे के बाद सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया। यात्रियों को आज यानी रविवार सुबह 4 बजे से धाम के लिए आगे की यात्री करने इजाजत दी गई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined