उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा में मौसम लगातार रुकावटें डाल रहा है। अब एक बार फिर अगले चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी है। इससे पहले खराब मौसम के कारण 3 मई को यात्रा रोकनी पड़ी थी।
Published: undefined
केदारनाथ में मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है। बारिश हो रही है, भारी बर्फबारी लगातार जारी है। इतना ही नहीं इस बीच लगातार यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं, इस कारण यात्रियों को सुरक्षित करने और मार्ग को सुचारू करने में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। आज सिर्फ 4,100 तीर्थयात्रियों को धीरे-धीरे केदारनाथ रवाना किया जा सका।
Published: undefined
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से उत्तरकाशी, चमोली में जहां एक ओर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर हर दिन ग्लेशियर टूट रहे हैं। जिसके कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो रहा है। कल भैरव और कुबेर गदेरे में ग्लेशियर के टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था, जिसके बाद यात्रा रोकनी पड़ी थी।
Published: undefined
बर्फबारी कम होने पर डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह रास्ता तैयार किया है। इसके बाद सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू हो पाया है। लेकिन अब एक बार फिर केदार घाटी में मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है, जिसका असर यात्रा पर पड़ना तय है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined