गुजरात के नवसारी जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस सूरत से वलसाड जा रही थी। इसी दौरान कार के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और दूसरे लेन पर आ रही बस से जा टकराई। हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। कार में सवार लोग अंकलेश्वर की प्रो लाइफ केमो फार्मा के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
Published: 31 Dec 2022, 8:34 AM IST
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है।
Published: 31 Dec 2022, 8:34 AM IST
पुलिस ने कार से मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। शवों को बाहर निकालने के लिए एसयूवी को गैस कटर से काटना पड़ा है। इसकी वजह से घायलों तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। सुबह-सुबह हादसे की वजह से नेशनल हाईवे 48 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे किया। तब जाकर ट्रैफिक ठीक से बहाल हो पाया।
Published: 31 Dec 2022, 8:34 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 31 Dec 2022, 8:34 AM IST