चौदहवीं सदी में दिल्ली की तख्त पर राज था मोहम्मद बिन तुगलक का। उसने राजधानी दिल्ली से हटाकर महाराष्ट्र के देवगिरी ले जाने का फैसला किया और दिल्ली के लोगों को भी वहीं बसने का फरमान सुनाया। इस चक्कर में कितने ही लोगों की मौत हो गई। आज तुगलक का वह फरमान ताजा सा लग रहा है। कारण, मोदी सरकार भी कुछ वैसा ही कर रही है।
उसने निशाने पर लिया है लुटियंस दिल्ली का दिल यानी संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ और साउथ ब्लॉक, इंडिया गेट तक के तीन किलोमीटर के इलाके को। इसका नए सिरे से निर्माण होना है। आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने स्वीकार भी किया है कि यह नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह चाहते हैं कि 2022 में संसद का मानसून सत्र नए भवन में हो तथा समूचा प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा हो जाए। यानी अगले तीन से पांच सालों में इसे पूरा करना होगा।
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST
दिक्कत की बात यह भी है कि अभी काफी कुछ हवा में है। किसी को नहीं पता कि प्रोजेक्ट पर कितना खर्च होगा। कोई नहीं जानता कि कौन सी बिल्डिंग को गिराना है, किसे बचाना है। जाहिर है, अटकलों का बाजार गर्म है। सीपीडब्ल्यूडी के सूत्रों का मानना है कि इस पर 15 हजार करोड़ या इससे भी अधिक धनराशि खर्च होगी। वैसे, 1927 में जब हमारा संसद भवन बना था, तब इस पर 80 लाख का खर्च आया था।
जिस हड़बड़ी में सीपीडब्ल्यूडी ने इसके लिए निविदा निकाली, वह भी अजीब है। परियोजना के सलाहकार कार्यों के लिए पहले 2 सितंबर को आर्किटेक्चर फर्मों से निविदाएं मांगी गईं। लेकिन फिर इनमें ताबड़तोड़ पांच संशोधन करने पड़े। धरोहर राशि को 50 लाख से घटाकर 25 लाख किया गया और निविदाएं प्राप्त करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर की गई। मूल निविदा में सलाहकार फर्म के लिए शर्त थी कि उनके पास समान कार्यों का अनुभव हो तथा उन्होंने राज्य अथवा केंद्र सरकार की कम से कम 250 करोड़ रुपये के किसी सिंगल बिल्डिंग प्रोजेक्ट को पूरा किया हो।
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST
सीपीडब्ल्यूडी के एक आर्किटेक्ट ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “ किस सलाहकार कंपनी ने समान काम किया होगा? सरकार से यह सवाल तो करना हीचाहिए।” शुरू में आए विज्ञापन में कहा गया कि ‘समान प्रोजेक्ट’ के तहत “औद्योगिक कैंपस, आवासीय कैंपस, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट (कमर्शियल और आवासीय) और स्कूल कैंपस” मान्य नहीं होंगे। लेकिन चौथे संशोधन में ‘समान प्रोजेक्ट’ में “कारपोरेट ऑफिस कैंपस, अस्पताल कैंपस, कॉलेज-यूनिवर्सिटी कैंपस, शहरी प्रोजेक्ट” को शामिल कर लिया गया।
12 सितंबर को प्री-बिड बैठक हुई जिसमें 17 संगठनों ने भाग लिया। इसमें एक था डिजाइन फोरम इंटरनेशनल जिसने बिडिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ज्वाइंट वेंचर का प्रस्ताव किया लेकिन सरकार ने मना कर दिया जबकि अभी वह अकबर रोड पर वाणिज्य भवन का निर्माण कर रहा है। वैसे, इस तरह का संदेह जताया जा रहा कि या तो किसी विदेशी कंपनी या फिर सालाना 10,000 करोड़ का कारोबार करने वाली सरकारी कंपनी एनबीसीसी को काम सौंपने की भूमिका तैयार की जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या हमें संसद का नया भवन चाहिए? क्या इस बात की जरूरत है कि राजधानी के 70,000 केंद्रीय कर्मचारी एक ही कैंपस में बेठें? जितनी भी जानकारी है, उसके मुताबिक सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए या किसी और एजेंसी ने अब तक इस प्रोजेक्ट की जरूरत को लेकर कोई सर्वे नहीं किया है। न ही इसके कारण विरासत को होने वाले नुकसान का कोई अध्ययन किया गया है। सरकार इस प्रोजेक्ट के पक्ष में केवल इतना कह रही है कि परिसीमन के बाद संसद सदस्यों की संख्या में सैकड़ों का इजाफा हो जाएगा और उस स्थिति में अपना मौजूदा संसद भवन छोटा पड़ जाएगा। लेकिन इस दलील में दम नहीं लगता।
लंदन के वेस्टमिनिस्टर और वाशंगटन डीसी स्थित कैपिटल हिल कॉम्पलेक्स पर गौर किया जाना चाहिए। ये दोनों भारतीय संसद से कहीं पुराने हैं। इनमें बार-बार बदलाव किए गए, लेकिन इसकी बाहरी शक्ल-सूरत को बनाए रखा गया। वैसे, संभव है कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पर ऐसी छाप छोड़ना चाह रहे हों जो सदियों तक जिंदा रहे। यह बात और है कि इस प्रोजेक्ट के प्रति आम आदमी से लेकर विरासत संरक्षण से जुड़े लोग समान रूप से दुखी हैं।
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST
इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंडकल्चरल हेरिटेज (इंटैच) के आर्किटेक्चरल हेरिटेज विभाग के प्रमुख दिवय गुप्ता कहते हैं, “विकास का विरोध नहीं किया जा सकता लेकिन विरासत पर पड़ने वाले असर का अध्ययन तो होना ही चाहिए। मौजूदा इमारतों का काफी कुछ किया जा सकता है। आपकी प्राथमिकता इस पर होनी चाहिए कि आपकी जरूरत क्या है और वो कैसे पूरी हो सकती है।” गुप्ता संसद भवन से छेड़छाड़ को गलत मानते हैं। वह कहते हैं, “वे कहते हैं कि नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को म्यूजियम में बदला जाएगा। क्या हमें ऐसे म्यूजियम की जरूरत है? उन्हें तो सरकारी कामकाज के लिए इस्तेमाल करते रहना चाहिए।”
इंटैच दिल्ली के अध्यक्ष रह चुके ए.जी. कृष्णमेनन कहते हैं, “2013 में सरकार ने यूनेस्को को प्रस्ताव भेजा था कि लुटियन बंगलो जोन (एलबीजेड) को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाए। इस सूची को अब भी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है और सरकार चाहे तो इसके लिए नए सिरे से कोशिश कर सकती है।” पूरे प्रोजेक्ट में जिस तरह की हड़बड़ी दिख रही है, उससे भी मेनन चिंतित हैं। वह कहते हैं कि यह सब देखकर पुरानी कहावत याद आती है- जल्दबाजी का काम शैतान का। अगले आम चुनाव से पहले इसे पूरा करने की भारी चुनौती है। इसकी योजना, डिजाइन और इन पर अमल का काम सफल बोलीदाता पर छोड़ना मामले को और पेचीदा बनाएगा। निविदा दस्तावेज में सरकार कहती है कि वह ऐसा परिसर बनाना चाहती है जो अगले 150 सालों तक रहे, लेकिन जिस छोटी समय-सीमा के भीतर इसे पूरा करने का इरादा रखती है, वह उसकी मंशा के अनुकूल नहीं।
संसद के पुनरोद्धार समेत ऐसी ही परियोजनाओं से जुड़े रहे सीपीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एस. श्रीवास्तव हालांकि कहते हैं कि एक नए संसद भवन बनाने के औचित्यपूर्ण कारण हैं। मौजूदा संसद को जितने सदस्यों के लिए बनाया गया था, उससे ज्यादा सदस्य तो अभी ही हो गए हैं। हां, वह यह जरूर मानते हैं कि ऐसे काम को हड़बड़ी में नहीं करना चाहिए, इसके लिए दस साल का समय दिया जाना चाहिए था। उन्होंने हड़बड़ी में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के निर्माण कार्यों से लेकर नोटबंदी और जीएसटी का उदाहरण भी पेश किया जिनके नतीजे अनुकूल नहीं रहे। अपने नए दफ्तरों में जाने से कतरा रहे विदेश मंत्रालय और कैग की बानगी देते हुए श्रीवास्तव कहते हैं, “ विदेश मंत्रालय साउथ ब्लॉक नहीं छोड़ना चाहता जबकि नए भवन में मंत्री और उनके स्टाफ के लिए विशाल कमरों की व्यवस्था है। क्या यह बर्बादी नहीं?”
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST
वैसे, लुटियन जोन की सूरत बदलने का मामला बार-बार उठता रहा है। 2007 में दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन के अध्यक्ष स्व. चार्ल्स कोरिया लुटियन जोन के तमाम बंगलों को तोड़कर वहां बहुमंजिला इमारतें और दफ्तर परिसर बनाने के हिमायती थे। तब कमीशन पर विरासत की चिंता न कर रियल एस्टेट डेवलपर्स के हितों के लिए काम करने के आरोप लगे थे। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इंटैच के दिल्ली अध्यक्ष ए जी कृष्णमेनन के हवाले से रिपोर्ट छापी थी कि दिल्ली अर्बन आर्ट कमीशन को केवल राजपथ और लुटियन दिल्ली के विकास की चिंता है, उसके विरासत की नहीं। हालांकि कोरिया ने तब इन आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने दावा किया था कि कमीशन तो केवल इतना चाहता था कि राजपथ के दक्षिण को एक व्यवस्थित लुक दिया जा सके।
यह मामला 2012 में भी सामने आया जब मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष थीं। श्रीवास्तव कहते हैं, “उस समय हमने प्रस्ताव किया था कि अगर लुटियन दिल्ली की एकरूपता को बनाए रखना है तो मूल योजना के मुताबिक विजय चौक के दूसरी ओर जहां आज बैरक हैं, वहां भी एक गोलाकार इमारत बनाई जानी चाहिए।” इस योजना को अंततः ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST
नॉर्थ और साउथ ब्लॉक का पिछली बार 1980 के दशक में राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते पुनरोद्धार किया गया था। सीजीओ कॉम्प्लेक्स का भी उदाहरण सामने है। जब यह बनकर तैयार हुआ, तमाम विभागों ने वहां भी जाने से इनकार कर दिया था। आईबी, सीबीआई, सीआरपीएफ के तमाम विभागों के प्रमुख लंबे समय तक अपने पुराने दफ्तरों में ही बैठते रहे। खैर, ऐसा लगता है कि इस सरकार के पास अनाप-शनाप पैसा है जिससे वह एक नई राजधानी बनाना चाहती है।
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Sep 2019, 10:16 AM IST