हालात

चंडीगढ़ मेयर चुनावः सुप्रीम कोर्ट से BJP को झटका, इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत, आप-कांग्रेस उम्मीदवार विजेता घोषित

इससे पहले चंडीगढ़ मेयर चुनाव में तत्कालीन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आप और कांग्रेस के आठ वोटो को खराब करते हुए अवैध घोषित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार को विजेचा घोषित कर दिया था। ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, जहां कोर्ट से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट से BJP को झटका, आप-कांग्रेस उम्मीदवार विजेता घोषित
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट से BJP को झटका, आप-कांग्रेस उम्मीदवार विजेता घोषित फोटोः सोशल मीडिया

चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज सभी वोटों की दोबारा गिनती के बाज आप और कांग्रेस के कुलदीप कुमार को विजेती घोषित किया है। इससे पहले सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटर्निंग अफसर द्वारा अमान्य घोषित सभी 8 वोटों को मान्य करार देते हुए वोटों की दोबारा गिनती के आदेश दिए थे। इन सभी वोटों के बैलेट पेपर पर तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर अनील मसीह ने क्रॉस लगाकर अवैध घोषित कर दिया था।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुलदीप कुमार ने कहा कि मैं कोर्ट का धन्यवाद देना चाहता हूं। सच को कुछ समय के लिए परेशान किया जा सकता है लेकिन कुचला या दबाया नहीं जा सकता। सच की जीत होती ही है। सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की हत्या नहीं होने दी है। वहीं आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि  कुलदीप कुमार एक गरीब घर का लड़का ह। इंडिया गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ का मेयर बनने पर बहुत बहुत बधाई। ये केवल भारतीय जनतंत्र और सुप्रीम कोर्ट की वजह से संभव हुआ। हमें किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है।

Published: undefined

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को निरंकुश बीजेपी की जकड़ से बचाया है, जिसने गंदे चुनावी हेरफेर का सहारा लिया। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में संस्थागत तोड़फोड़ लोकतंत्र को कुचलने की मोदी-शाह की कुटिल साजिश का एक छोटा सा हिस्सा मात्र है। सभी भारतीयों को हमारे संविधान पर इस हमले का सामूहिक रूप से मुकाबला करना चाहिए। कभी नहीं भूलें, 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारा लोकतंत्र चौराहे पर होगा!

Published: undefined

इससे पहले मंगलवार को मामले की आगे सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि चुनाव के दौरान अवैध घोषित सभी 8 वोट आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के पक्ष में थे। कोर्ट ने कहा कि रिटर्निंग अफसर अनिल मसीह ने अपने अधिकार से बाहर जाकर काम किया और 8 बैलेट पेपर पर अपना मार्क लगाया। रिटर्निंग ऑफिसर ने अपराध किया है। इसके लिए उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई हो।

Published: undefined

इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सीजेआई की बेंच के सामने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने कुबूल किया था कि उन्होंने ही बैलट पेपर पर क्रॉस लगाया था। कोर्ट ने रिटर्निंग अफसर से पूछताछ के बाद चुनाव से संबंधित सारे ऑरिजनल वीडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेज के साथ सारे बैलट पेपर मंगाए थे, जो आज कोर्ट रूम पहुंचे। रिटर्निंग ऑफिसर का वीडियो और बैलेट पेपर भी कोर्ट रूम में जमा कर दिए गए। उन्हें देखने के बाद कोर्ट ने आज अवैध सभी 8 मतो को वैध घोषित करते हुए आप उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया।

Published: undefined

गौरतलब है कि पिछले महीने हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में तत्कालीन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आप और कांग्रेस के आठ पार्षदों के वोटों को जानबूझकर खराब करते हुए अवैध घोषित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया था। लेकिन मसीह की हरकतें कैमरे में कैद हो गईं, जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, जहां आज कोर्ट से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है और इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया