हालात

VIDEO: नफे सिंह राठी के हत्यारों का CCTV फुटेज आया सामने, अबतक 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

नफे सिंह राठी अपनी एसयूवी की अगली सीट पर बैठे थे, जब हमलावरों ने बराही लेवल-क्रॉसिंग के पास वाहन को रोका और करीब से अंधाधुंध गोलीबारी की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के हरियाणा अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसमें वारदात से ठीक पहले हुंडई आई10 में हमलावर दिखाई दे रहे हैं।

यह एफआईआर बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था।

Published: undefined

इनेलो प्रमुख के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि वे अपने पिता का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक कि एफआईआर में दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और परिवार को सुरक्षा नहीं दी जाती। उन्होंने इस अपराध के पीछे स्थानीय राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस ने राठी के कार चालक और उसके भतीजे राकेश के बयान पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दो पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गईं।

Published: undefined

पुलिस ने बराही गांव के पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है, इसमें हमलावरों को राठी की कार के पीछे कार पार्क करते देखा गया और वे अपराध के बाद उसी कार में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नफे सिंह राठी अपनी एसयूवी की अगली सीट पर बैठे थे, जब हमलावरों ने बराही लेवल-क्रॉसिंग के पास वाहन को रोका और करीब से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined