केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने एक बयान जारी कर कहा है कि 12वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र में गुजरात दंगों पर पूछा गया सवाल एक गलती थी। सीबीएसई ने कहा कि यह अवांछित था और ऐसा सवाल पेपर में डालने वाले ऐसे गैरजिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई के मुताबिक सवाल पूछा गया था कि गुजरात में 2002 में मुस्लिम विरोधी हिंसा किसके शासनकाल में हुई थी।
Published: undefined
सीबीएसई ने ट्वीट कर कहा कि, "आज हुई 12वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान के टर्म-1 की परीक्ष में पूछा गया सवाल अवांछित था और सीबीएसई द्वारा बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए तय नियमों के खिलाफ था। सीबीएसई इस गलती को स्वीकार करता है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"mryr
Published: undefined
सीबीएसई ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इसमें लिखा है कि, "पेपर बनाने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश स्पष्ट हैं कि उन्हें पेपर पूरी शैक्षणिक आधार पर रखना चाहिए और इसमें किसी भी ऐसे विषय या क्षेत्र के बारे में नहीं पूछा जाना चाहिए जिससे किसी की भी व्यक्ति की सामाजिक या राजनीतिक भावनाएं आहत होती हों।"
Published: undefined
गौरतलब है कि आज हुए सोशियालॉजी के पेपर में प्रश्न संख्या 23 में पूछा गया था कि, "गुजरात में 2002 में हुई असाधारण और बड़े पैमाने पर मुस्लिम विरोधी हिंसा किसकी सरकार के शासन में हुई थी?" इसके जवाब के रूप में परीक्षार्थियों को चार विकल्प दिए गए थे, कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन।
गौरतलब है कि सीबीएसई की 12वीं परीक्षाएं चल रही हैं और आज (बुधवार) मेजर सब्जेक्ट का पहला पेपर था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined