सीबीएसई ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है और वहां से डाउनलोड भी किया जा सकता है।
Published: undefined
डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी पेंटिंग, तमांग, शेरपा आदि विषय से शुरू होगी। 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश, 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा।
Published: undefined
वहीं डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 12वीं बोर्ड के लिए 15 फरवरी को एंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा होगी। इसके बाद 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी साइंस और अन्य विषयों की परीक्षा होगी। 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को साइकोलॉजी विषय के साथ खत्म होगी। सीबीएसई ने बताया है कि जेईई परीक्षा को देखते हुए 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल लंबा रखा गया है।
Published: undefined
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर चुका है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined