हालात

सीबीएसई पेपर लीक: संघ के छात्र संगठन एबीवीपी नेता ने किया प्रश्न पत्र लीक !

सीबीएसई पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एबीवीपी संयोजक चतरा जिले के जतराहीबाग में निजी कोचिंग सेंटर ‘स्टडी विजन’ चलाता है। इसके अलावा उसके सहयोगी पंकज सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया एबीवीपी का चतरा जिला संयोजक सतीश (दाएं) और उसका सहयोगी पंकज (बाएं)

सीबीएसई पेपर लीक मामले में एक बड़ी खबर ये आ रही है कि झारखंड के चतरा में पुलिस ने एबीवीपी के जिला संयोजक सतीश पांडेय, उसके सहयोगी समेत कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया है। पेपर लीक मामले में हिरासत में लिए गए जवाहर नवोदय विद्यालय और डीएवी के छात्रों के बयान के आधार पर इस मामले की पड़ताल कर रहे एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने यह कदम उठाया है। सतीश जिले के जतराहीबाग में स्टडी विजन नाम का निजी कोचिंग सेंटर का चलाता है। इसके अलावा उसके सहयोगी पंकज सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि दोनों ने व्हाट्स एप्प पर परीक्षा से पहले ही प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराया था।

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि हिरासत में लिए गए एबीवीपी के जिला संयोजक और उसके सहयोगी से पूछताछ के बाद एसआईटी ने झारखंड-बिहार के अलग-अलग जिलों से लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रश्न-पत्र लीक करने वालों, पैसे देकर खरीदने वालों के अलावा सोशल मीडिया पर गैर-कानूनी तरीके से पेपर भेजने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी।

सीबीएसई के 10वीं की गणित व 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर लीक मामले में देश के राष्ट्रीय बैंक भी शक के दायरे में आ गए हैं। दरअसल सीबीएसई के पेपर स्कूलों में जाने से पहले बैंकों के लॉकर में जमा होते थे। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई के कंट्रोलर के के चौधरी समेत तीन अधिकारियों से जो पूछताछ की, उससे यह शक पैदा हुआ है।

पुलिस ने इन अधिकारियों से पूरे परीक्षा सिस्टम के बारे में जानकारी ली। एक अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीबीएसई के कंट्रोलर के के चौधरी और सीबीएसई के दो अन्य अधिकारियों को गुरुवार को शकरपुर स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में बुलाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनसे करीब चार घंटे तक परीक्षा सिस्टम के बारे में जाना गया कि पेपर कैसे बनते हैं, कैसे सैट होते हैं, प्रिंट कहां और कैसे होते हैं।

पूछताछ में पता लगा कि परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले पेपर स्कूल के नजदीक वाली राष्ट्रीय बैंक के लॉकर में जमा होते हैं। परीक्षा वाले दिन प्रिंसिपल बैंक लॉकर से पेपर बंडल को लेकर आते हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये भी माना जा रहा है कि हो सकता है कि कहीं बैंक से पेपर लीक हुआ हो। पुलिस ने बैंकों को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंकों की सूची तैयार कर रही है। पुलिस पेपर छापने वाली प्रिटिंग प्रेस के लोगों की सूची भी तैयार कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया