हालात

सीबीएसई के 10वीं का एक्जाम पैटर्न बदलने की तैयारी, कम सवाल होंगे, लेकिन लिखने होंगे लंबे जवाब

सीबीएसई दसवीं परीक्षा के प्रश्न पत्रों में बदलाव करने वाला है। इसके तहत ऑब्जेक्टिव सवालों को बदला जाएगा और थिअरी में सवाल कम कर उनके अंक बढ़ाए जाएंगे। इसके बाद छात्रों को इन सवालों के जवाब लंबे लिखने होंगे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने अगले साल से 10वीं के एक्जाम पैटर्न में बदलाव की तैयारी शुरु कर दी है। अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अब 10वीं की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को कम किया जाएगा और सब्जेक्टिव (रचनात्मक) प्रश्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यानी एक से अधिक विकल्पों वाले सवालों के बजाए ऐसे सवाल होंगे जिनके लंबे उत्तर लिखने होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई का मानना है कि ऐसा करने से छात्र-छात्राओं में लिखने-पढ़ने की आदत बढ़ेगी, उनका व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा और सोचने की प्रक्रिया बेहतर होगी।

Published: undefined

अखबार ने सीबीएसई के एक अधिकारी के हवाले बताया है कि फिलहाल इसे एक प्रोजक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। बदलाव तय होने के बाद नए पैटर्न के सैंपल पेपर भी जारी किए जाएंगे। अधिकारी का कहना है कि सैंपल पेपर्स से छात्रों को नया पैटर्न समझने में मदद मिलेगी। अधिकारी का कहना था कि बोर्ड के विशेषज्ञ नए पैटर्न पर विचार कर रहे हैं। नए पैटर्न में प्रश्नों की संख्या कम होगी और प्रश्न के अंक (मार्क्स) बढ़ाए जाएंगें।

Published: undefined

अखबार के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि पैटर्न बदलने से छात्रों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पूरा प्रश्नपत्र नहीं बदला जाएगा, बल्कि पैटर्न में मामूली बदलाव ही किए जाएंगे। बताया गया है कि बोर्ड एक-एक अंक वाले प्रश्नों के तरीकों में भी बदलवा लाने के तरीके पर विचार कर रहा है।

Published: undefined

बताया गया है कि अभी तक दसवीं की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न 20 अंक के होते थे और इनके छोटे उत्तर होते थे। लेकिन अब इनमें बदलाव लाया जा रहा है। साथ ही सबसे बड़ा बदलाव थिअरी के 60 अंक वाले हिस्से में होगा। प्रश्न पत्र के इस हिस्से में अब पहले से कम सवाल होंगे, लेकिन हर प्रश्न के अंक बढ़ा दिए जाएंगे, साथ ही इन प्रश्नों के जवाब भी लंबे लिखने होंगे।

Published: undefined

इसके अलावा स्कूलों में होने वाले इंटरनल असेसमेंट, जो अभी तक 20 अंक का होता है, उसे बदला जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया