कोरोना संकट के बीच होने जा रही सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि वे आज यानी 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं।
इससे ठीक पहले शिक्षा मंत्री ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि कल हम कोशिश करेंगे कि परीक्षा की तिथियां घोषित कर सकें। उन्होंने कहा कि देश में अभी भी कुछ हिस्सा ऐसा है, जिनके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा नहीं है, इसलिए अभी ऑनलाइन परीक्षाओं का कोई विचार नहीं है, सिर्फ लिखित परीक्षाएं कराने का विचार है।
Published: undefined
इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने कहा कि राज्य सरकारों, छात्रों और अभिभावकों से प्रतिक्रिया लेने के बाद हम कल बोर्ड परीक्षा के लिए रोडमैप की घोषणा कर रहे हैं।
Published: undefined
रेल टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए रेलवे अपनी वेबसाइट को नए रूप में आज लॉन्च करने वाला है। दावा किया जा रहा है कि नई वेबसाइट पर टिकट बुक करना काफी आसान और तेजी से साथ होगा। वेबसाइट को रेल मंत्री पीयूष गोयल 31 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेंगे। रेल मंत्रालय का दावा है कि नई वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टिकट बुक कर सकेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined