केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की बात से इनकार कर दिया है। सीबीएसई ने एक बयान जारी कर कहा, “शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर पेपर के लीक होने की खबरें फैलाई थी। इसके जरिए संस्था को बदनाम करने की कोशिश की गई है।” सीबीएसई की ओर से इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
Published: 15 Mar 2018, 2:48 PM IST
इससे पहले 12वीं कक्षा के अकाउंट्स के पेपर लीक होने की खबर आई थी और यह दावा किया गया था कि 14 मार्च की शाम को ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जबकि 15 मार्च को अकाउंट्स की परीक्षा होनी थी।
Published: 15 Mar 2018, 2:48 PM IST
अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “12वीं बोर्ड परीक्षा के अकाउंट्स के पेपर लीक होने की शिकायत मिली थी और उसके बाद अधिकिारियों को जांच करने और शिकायत दर्ज कर जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।”
Published: 15 Mar 2018, 2:48 PM IST
सिसोदिया ने यह भी कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी, ताकि मेहनती बच्चों को सीबीएसई की लापरवाही का खामियाजा न भुगतना पड़े।
Published: 15 Mar 2018, 2:48 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Mar 2018, 2:48 PM IST