हालात

CBI टीम ने दिल्ली के IAS कोचिंग के बेसमेंट में शुरू की जांच, 3 छात्रों की पानी में डूबने से हुई थी मौत

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। इसी आदेश के तहत सीबीआई के 10 से 13 अधिकारी आज सुबह कोचिंग सेंटर पहुंचे और जांच शुरू की।

CBI टीम ने दिल्ली के IAS कोचिंग के बेसमेंट में शुरू की जांच, 3 छात्रों की पानी में डूबने से हुई थी मौत
CBI टीम ने दिल्ली के IAS कोचिंग के बेसमेंट में शुरू की जांच, 3 छात्रों की पानी में डूबने से हुई थी मौत फोटोः IANS

दिल्ली के राजेंद्र नगर में राउज आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। सीबीआई की एक टीम बुधवार को कोचिंग सेंटर पहुंची और बेसमेंट समेत पूरे परिसर की जांच की। बीते दिनों दिल्ली में मूसलाधार बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था। उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।

Published: undefined

अपने साथियों की मौत से छात्र काफी आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार और दिल्ली फायर सर्विस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कई दिनों तक छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए थे ताकि छात्रों को प्रदर्शन करने से रोका जाए। इसी बीच मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी।

Published: undefined

इस मामले में सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। इसी आदेश के तहत सीबीआई के 10 से 13 अधिकारी आज सुबह कोचिंग सेंटर पहुंचे। संस्थान के आस-पास के एरिया की बैरिकेडिंग करके उन्होंने जांच शुरू की। लोग सीबीआई की कार्रवाई को नजदीक से देखने के लिए वहां एकत्र हो गए।

Published: undefined

इससे पहले दिल्ली सरकार ने हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और संयोजक देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। यह मामला सड़क से संसद तक उठा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी बहस देखने को मिली। एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। इसके बाद कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसनी शुरू हो गई। कई कोचिंग संस्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई की। बेसमेंट में चल रही कोचिंग को सील कर दिया गया। कई कोचिंग को नोटिस भी जारी किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया