दिल्ली के राजेंद्र नगर में राउज आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में हुए हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। सीबीआई की एक टीम बुधवार को कोचिंग सेंटर पहुंची और बेसमेंट समेत पूरे परिसर की जांच की। बीते दिनों दिल्ली में मूसलाधार बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था। उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।
Published: undefined
अपने साथियों की मौत से छात्र काफी आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने दिल्ली नगर निगम, दिल्ली सरकार और दिल्ली फायर सर्विस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कई दिनों तक छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस ने भी जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए थे ताकि छात्रों को प्रदर्शन करने से रोका जाए। इसी बीच मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी।
Published: undefined
इस मामले में सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। इसी आदेश के तहत सीबीआई के 10 से 13 अधिकारी आज सुबह कोचिंग सेंटर पहुंचे। संस्थान के आस-पास के एरिया की बैरिकेडिंग करके उन्होंने जांच शुरू की। लोग सीबीआई की कार्रवाई को नजदीक से देखने के लिए वहां एकत्र हो गए।
Published: undefined
इससे पहले दिल्ली सरकार ने हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और संयोजक देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। यह मामला सड़क से संसद तक उठा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी बहस देखने को मिली। एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। इसके बाद कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसनी शुरू हो गई। कई कोचिंग संस्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई की। बेसमेंट में चल रही कोचिंग को सील कर दिया गया। कई कोचिंग को नोटिस भी जारी किया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined