अवैध खनन के मामले में सीबीआई की टीम ने लखनऊ स्थित हुसैनगंज में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के आवास पर छापेमारी की है। सफायर अपार्टमेंट में सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इसके अलावा सीबीआई की टीमों ने लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की है।
Published: undefined
अधिकारी चंद्रकला पर आरोप है जब उनकी पोस्टिंग हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी के रूप में की गई थी तो उस दौरान उन्होंने मौरंग के 50 खनन पट्टे आवंटित किए थे, जबकि इसके लिए पहले टेंडर देने का नियम था। इन अवैध खनन पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ा प्रदर्शन भी किया था। साल 2015 में इसे लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने हमीरपुर में जारी किए गए सभी पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे।
इससे पहले भी बी चंद्रकाला के उपर गंभीर आरोप लग चुके हैं। साल 2017 में आईएएस बी चंद्रकला अपनी संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर साबित हुई थीं। दरअसल, सिविल सेवा अधिकारियों को 15 जनवरी 2015 तक अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड पेश करना था। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी इन अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया था। चंदकला का नाम भी इसमें शामिल था।
Published: undefined
बता दें कि बी चंद्रकला को तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में शुमार किया जाता है। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहे हैं। उनका एक पत्रकार से फोन पर बहस का ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें पत्रकार को काफी भला-बुरा कहा था। वहीं साल 2016 में एक लड़के ने चंद्रकला की सेल्फी ली थी, जिससे वो काफी नाराज हो गई थी और उन्होंने सेल्फी लेने वाले युवक को जेल तक भिजवा दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined