हालात

बिहार में CBI-ED को रेड से पहले सरकार से लेनी पड़ सकती है मंजूरी, विधानसभा में कानून बनाने की उठी मांग

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए नीतीश कुमार सरकार से पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर सीबीआई को कार्रवाई के लिए दी गई आम मंजूरी वापस लेने की मांग की।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

देश भर में विपक्षी नेताओं समेत आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी के बाद बिहार का सियासी पारा गर्म है। इस बीच आज बिहार विधानसभा में आरजेडी के विधायक ने सीबीआई, ईडी छापेमारी से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेने के लिए कानून बनाने की मांग सरकार से की।

Published: undefined

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सोमवार को विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया। भाई वीरेंद्र ने सोमवार को केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए नीतीश कुमार सरकार से पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर सीबीआई को कार्रवाई के लिए दी गई आम मंजूरी वापस लेने की मांग की।

Published: undefined

भाई वीरेंद्र ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए बिहार में पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर सीबीआई जांच से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेने के लिए कानून बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने ऐसे कानून बनाए हैं जिसके तहत सीबीआई राज्य सरकार से मंजूरी लिए बिना कोई भी जांच नहीं कर सकती, बिहार को भी ऐसा करना चाहिए।

Published: undefined

गौरतलब है कि पिछले दिनों एक बार फिर सीबीआई और ईडी ने कथित रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दबिश दी और पूछताछ की थी। इसके दो दिन बाद ही सीबीआई और ईडी की टीम ने दिल्ली में लालू याजव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर पहुंचकर छापेमारी और पूछताछ की। लालू यादव ने इसका विरोध करते हुए इसे प्रताड़ना बताया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया