हालात

सीबीआई विवाद: आलोक वर्मा ने सीवीसी रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब, कल होगी सुनवाई

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सीवीसी द्वारा दाखिल रिपोर्ट पर सोमवार को एक सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया। सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले में सुनवाई करेगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया आलोक वर्मा ने सीवीसी रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब

अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) द्वारा दाखिल की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने सोमवार को सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया। शीर्ष अदालत इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगा। इससे पहले सोमवार सुबह आलोक वर्मा ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय देने की मांग की थी, जिसे न्यायालय ने ठुकराते हुए आज ही जवाब दाखिल करने का सख्त निर्देश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को आलोक वर्मा के वकील गोपाल शंकरनारायणन ने सूचित किया कि सीबीआई निदेशक अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं कर सके हैं। इसके लिए और समय दिया जाए। इस पर कोर्ट ने मंगलवार को निर्धारित सुनवाई स्थगित करने से इंकार करते हुए कहा, “हम तारीख आगे नहीं बढ़ाएंगे। हमें जवाब पढ़ना भी है, उसमें समय लगेगा, इसलिए आप जल्द से जल्द अपना जवाब दाखिल करें। इस पर वर्मा के वकील ने कहा कि आज दिन में ही जवाब दाखिल कर दिया जाएगा। जिसके बाद दोपहर को वर्मा की तरफ से सीलबंद लिफाफे में जवाब दाखिल कर दिया गया।

Published: undefined

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर 16 नवंबर को सीवीसी द्वारा दाखिल की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पर आलोक वर्मा को सोमवार तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के सभी अधिकार वापस लेने और उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया था। इससे पहले, कोर्ट ने कहा था कि सीवीसी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कुछ ‘बहुत ही प्रतिकूल’ टिप्पणियां की हैं और वह कुछ आरोपों की आगे जांच करना चाहता है, जिसके लिए उसे और समय चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined