दिल्ली की केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आज दिन भर करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार कर लिया। अब कल सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Published: undefined
सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने उन्हें बेक़सूर बताया है। केजरीवाल ने कहा कि उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
Published: undefined
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने सिसोदिया को कुछ दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी दिखाए और जवाब मांगे, लेकिन सिसोदिया कोई जवाब नहीं दे सके। इसके अलावा सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सबूतों को नष्ट करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई का केस उस ब्यूरोक्रैट के बयान से मजबूत हुआ है, जिसने कहा था कि एक्साइज पॉलिसी तैयार करने में सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई थी।
इससे पहले आज सीबीआई के बुलावे पर पूछताछ के लिए सिसोदिया के जाने से पहले जमकर ड्रामा हुआ। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया और राजघाट भी गए। घर से जुलूस की शक्ल में निकलते समय सिसोदिया ने विक्ट्री साइन दिखाया था। आप कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के आस-पास पुलिस ने धारा 144 लागू की थी।
Published: undefined
वहीं आज पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
आम आदमी पार्टी ने भी पहले ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। पार्टी ने कहा था कि मनीष सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के कई नेताओं को भी हाउस अरेस्ट किया जा सकता है। सिसोदिया ने भी खुद इस बात की आशंका जाहिर की थी कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
Published: undefined
बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी दिल्ली की नई आबकारी नीति के इंप्लीमेंटेशन में कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों का सवाल उठाते हुए 22 जुलाई, 2022 को एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई 2022 को नई नीति को खत्म कर दिया गया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2020 से पहले लागू पुरानी नीति को वापस लाने का फैसला किया था। आबकारी नीति के लागू होते ही, ईडी और सीबीआई ने डिप्टी सीएम के घर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined