मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) को हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जाति के आधार पर निकालना अब भारी पड़ रहा है। इसे लेकर छात्रों और अभिभावकों ने नाराजगी जताई है और विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। 14 मई को एमपीबीएसई के चेयरमैन एसआर मोहंती ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया था। ये आंकड़े जातिगत आधार पर बंटे हुए थे। इस लिस्ट में बाकायदा एससी-एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के छात्रों के आंकड़े अलग-अलग दिए गए थे।
Published: undefined
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एमपीबीएसई के चेयरमैन एसआर मोहंती ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि इस तरह का परिणाम निकालने का मकसद छात्रों को मिलने वाले कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को आसान करना था। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश को जातिगत आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने आगे कहा कि हाईस्कूल के परिणामों को जातिगत आधार पर घोषित करना बीजेपी की निम्नस्तीरय सोच को दर्शाता है।
Published: undefined
इससे पहले भी शिवराज सरकार पर जाति के आधार बनाकर अभ्यर्थियों को बांटने का आरोप लग चुका है। धार में पुलिस में आरक्षक के पद पर भर्तियां हो रही थी। चयन के लिए किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण में अभ्यर्थियों की पहचान के लिए उनके सीने पर उनका वर्ग लिख दिया गया था, जिसको लेकर भी काफी हो-हल्ला मचा था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी मुख्य सचिव और डीआईजी को नोटिस भेजकर विस्तृत ब्यौरा मांगा था।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: शिव ‘राज’ में कांस्टेबल अभ्यर्थियों के शरीर पर एससी-एसटी लिखने को लेकर मानवाधिकार आयोग का नोटिस
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined