छठे चरण के मतदान से ठीक पहले पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस और बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष की गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी मिली है। गुरुवार को पुलिस ने भारती की गाड़ी से 1 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया हैं। पुलिस ने इस मामले में भारती को हिरासत में लेकर 4 घंटे तक पूछताछ की।
दरअसल पश्चिम मेदिनीपुर जिला में आने वाली खड़गपुर तहसील के पिंगला में गुरुवार की रात नाकेबंदी के दौरान ली गई तलाशी के क्रम में पश्चिम बंगाल के घाटाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष की कार से एक लाख रुपये से अधिक की नगद राशि बरामद हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात चुनाव को लेकर पिंगला इलाके में नाकेबंदी के दौरान वाहनों की तलाशी की जा रही थी। उसी दौरान घाटाल की बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष की कार से 1 लाख 31 हजार रुपये की नगद राशि बरामद हुई। इस मामले में पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है।
Published: 10 May 2019, 12:38 PM IST
चुनाव आयोग कस नियमों के अनुसार चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार 50 हजार रुपये से अधिक की धनराशि अपने साथ नहीं रख सकता है। इससे ज्यादा नकद राशि पाए जाने पर उसे इसका सबूत दिखाना पड़ेगा। गुरुवार को पुलिस ने भारती की गाड़ी से मिली नकदी को जब्त कर लिया है और फिलहाल पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष अभी कुछ दिन पहले भी अपने एक बयान को लेकर विवादों में फंस गयी थीं। भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें ‘कुत्ते की मौत मारेंगी।' इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी थी।
Published: 10 May 2019, 12:38 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 May 2019, 12:38 PM IST