दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण की दो बड़ी वजह है। पहला तापमान का गिरना, जिसकी वजह से धूप नहीं निकल रही है और दूसरा हवा की रफ्तार कम होना, जिसकी वजह से पॉल्यूटेंट्स डिस्पर्स नहीं हो पा रहे हैं।
Published: undefined
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। आरके पुरम में एक्यूआई 447 तक पहुंच गया है। जोकि खतरनाक है।
Published: undefined
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हाल काफी खराब हैं। नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 472 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सेक्टर 125 में 466, सेक्टर 62 में 469, सेक्टर 1 में 481 और सेक्टर 116 में 473 रहा जोकि गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में यह स्तर 458 रिकॉर्ड किया गया।
Published: undefined
बढ़ते प्रदूषण ने फरीदाबाद को भी अपने चपेट में ले लिया है। फरीदाबाद के सेक्टर-16 और उसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर 441 रिकॉर्ड किया गया जो गंभीर स्थिति है।
Published: undefined
यूपी के गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर दोबारा बढ़ गया है और शहर में स्मॉग की चादर छाई हुई है। आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स इंदिरापुरम में 465, लोनी में 475, संजय नगर में 469 और वसुंधरा में 479 रहा जोकि गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है।
Published: undefined
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ माना जाता है
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined