दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि इससे भी बुरा वक्त अभी आने वाला है। ऐसे हालात पैदा होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने अब पाबंदियां लगानी शुरू की हैं। डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसुस ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हालात आगे चल कर बद से बदतर होंगे।
Published: 22 Apr 2020, 11:59 AM IST
अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस से लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 1.66 लाख लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों ने हालांकि ये अंदेशा जताया है कि भविष्य में संक्रमण अफ्रीकी देशों में फैलेगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद खराब हैं।
Published: 22 Apr 2020, 11:59 AM IST
जिनेवा में संवाददाताओं से बातचीत में टेड्रोस ने कोरोना वायरस संक्रमण की तुलना 1918 की स्पैनिश फ्लू से की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत खतरनाक स्थिति है और यह हो रहा है। 1918 फ्लू की तरह, जिसमें एक करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी।’’
Published: 22 Apr 2020, 11:59 AM IST
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारे पास प्रौद्योगिकी है, हम इस आपदा से बच सकते हैं, हम उस तरह का संकट पैदा होने से बच सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस आपदा को रोका जाए। यह ऐसा वायरस है जिसे अभी भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं।’’
Published: 22 Apr 2020, 11:59 AM IST
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में एक लाख 70 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 24 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 46 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 42 हजार को पार कर गई है और सात लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना: चीन की शर्मनाक हरकत! रैपिड टेस्ट किट के दोगुने दाम वसूले, रद्दी माल भी दिया, हरियाणा ने रद्द किया ऑर्डर
Published: 22 Apr 2020, 11:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Apr 2020, 11:59 AM IST