भारत के खिलाफ कनाडा की सरकार ने एक बार फिर से कदम उठाया है। अब कनाडा की सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर एडवायजरी जारी की है। अपने नागरिकों को वहां नहीं जाने की सलाह दी है। बता दें कि पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने की बात कही थी।
कनाडा की सरकार ने अपने देश के नागरिकों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। जिसमे कहा गया है कि भारत की यात्रा के दौरान वह जम्मू कश्मीर ना जाएं। क्योंकि यहां पर आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है।
Published: undefined
भारत के अलावा कनाडा की सरकार ने पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्यों में सीमा से 10 किलोमीटर के इलाके में जाने से बचें, यहां पर लैंडमाइन हो सकती हैं। एडवायजरी में कहा गया है कि गुजरात, पंजाब और राजस्थान के जो इलाके पाकिस्तान की सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं वहां जाने से बचें।
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। इसके बाद कनाडा की सरकार ने शीर्ष भारतीय राजनयिक को भी बर्खास्त कर दिया था। वहीं भारत की ओर से इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined