हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण फंसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को निकालने का अभियान पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शनिवार को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि लगभग 70,000 पर्यटकों को निकाला गया है और लगभग 500 पर्यटकों ने स्वेच्छा से राज्य में रुकने का फैसला किया है।
Published: undefined
राज्य से करीब 15 हजार वाहन बाहर भेजे गये हैं। इसके साथ ही आपदा प्रभावित 80 फीसदी इलाकों में बिजली, पानी और मोबाइल सेवाएं अस्थायी तौर पर बहाल कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शेष क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने सफलतापूर्वक बचाव अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ और भारतीय सेना की विभिन्न एजेंसियों की सराहना की। आपदा बहुत बड़ी है और बाढ़ से लगभग 8,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
Published: undefined
उन्होंने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों, एनडीआरएफ, भारतीय सेना आदि द्वारा इस आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा भी की। सीएम ने कहा कि आपदा बहुत बड़ी है और बाढ़ से राज्य में लगभग 8000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। राज्य के लोग इसका मजबूती के साथ सामना कर रहे हैं और राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने पुन: आग्रह किया कि केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की उदारता के साथ मदद करनी चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined