अब मासूम बच्चियों के साथ रेप करने वालों की खैर नहीं है। मासूमों के साथ होने वाले यौन अपराधों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पोक्सो एक्ट के प्रावधानों में संशोधन किया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कानून को सख्त करते हुए मौत की सजा दिए जाने को मंजूरी दे दी गई है।
Published: undefined
फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा केंद्रीय कैबिनेट ने पोक्सो एक्ट के तहत मौत की सजा को हरी झंडी दे दी। इस फैसले के तहत 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप और हत्या की गंभीर घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषी को मौत की सजा मिलेगी।
आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश 2018 के अनुसार ऐसे मामलों से निपटने के लिये नयी त्वरित अदालतें गठित की जाएंगी और सभी पुलिस थानों और अस्पतालों को रेप मामलों की जांच के लिए विशेष फॉरेंसिक किट उपलब्ध करायी जाएगी।
Published: undefined
बता दें कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए पोक्सो एक्ट बनाया गया है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे अपराधों को रोकने के लिए पोक्सो एक्ट-2012 बनाया था। इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए कई सजा के प्रवाधन है। आरोप साबित होने के बाद दोषियों को 5 से 7 साल तक की सजा और जुर्माना हो सकती थी। लेकिन अब संशोधनों के बाद दोषियों को मौत की सजा मिल सकेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined