सीएए के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच बीजेपी नेताओं का सीएए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लेकर आग उगलने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों बीजेपी के कई नेताओं ने विवादित बयान दे चुके हैं। उनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी नाम शामिल है। जिन्होंने एक रैली में नारे लगवाए थे कि गोली मारो के देश के गद्दारों को। अब उनके बयान का समर्थन कर्नाटक सरकार में मंत्री सीटी रवि ने किया है।
Published: undefined
सीटी रवि ने कहा, “देश विरोधियों को बिरयानी नहीं, बुलेट मिलनी चाहिए।” उन्होंने अनुराग ठाकुर के बयान और नारों को सही बताया है। बता दें कि दिल्ली में एक चुनावी सभा में अनुराग ठाकुर ने लोगों से नारे लगावा थे, ‘देश के गद्दारों को गोली मारो...को’। उनके इस बयान पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने मंगलवार को संज्ञान लिया था।
Published: undefined
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'जो लोग केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का विरोध कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने अजमल कसाब और याकूब मेनन की फांसी का विरोध किया था। टुकड़े-टुकड़े गैंग का सपोर्ट किया था। सीएए के खिलाफ झूठ बोला था। देश विरोधियों को बुलेट मिलना चाहिए न कि बिरयानी।
Published: undefined
इससे पहले दिल्ली के विकासपुरी में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को धमकी दी थी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली में 11 जनवरी को बीजेपी की सरकार बनते है एक घंटे के भीतर शाहीन बाग के धरनास्थल को खाली करा लिया जाएगा, वहां एक आदमी को भी नहीं रहने दिया जाएगा। प्रवेश वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने ने यह भी कहा था कि राजधानी में सरकारी जमीनों पर बनी मस्जिदों को भी ढहा दिया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined